Lakhimpurkhiri

May 07 2024, 18:53

बैंक से नोटों से भरा बैग चोरी, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के कस्बे के जिला सहकारी बैंक के अंदर मेज पर से नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। बैग में दो लाख दो अठ्ठानबे हजार तीन सौ अठ्ठानबे रुपये थे। इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया। सीसीटीवी में एक युवक बैग लेकर भागते हुए दिखाई दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना दोपहर बाद करीब दो बजे की है। कैमहरा पी पैक्स साधन सहकारी समिति के सचिव रविंद्र कुमार एक बैग में लगभग तीन लाख रुपए की नगदी लेकर जिला सहकारी बैंक में जमा करने आये थे। बैंक स्टॉफ की मीटिंग चल रही थी। इसलिए सचिव रविंद्र कुमार भी बैंक के अंदर मेज पर नोटों से भरा बैग रख दिया और मीटिंग करने लगे। इसी बीच नोटों से भरा बैग चोरी हो गया। इससे बैंक में हड़कंप मच गया। पीड़ित सचिव ने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना फरधान पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो बैंक में एक युवक 2.48 बजे नोटों से भरा बैग बैंक से बाहर भागते नजर आया।

पहले से तैनात खड़े दूसरे युवक के साथ बाइक से फरार हो गया। सचिव रविंद्र ने बताया एक लाख बयासी हजार अठ्ठानबे हजारों खाद बिक्री एवंम एक लाख सोलह हजार तीन सौ रुपए वसूली के थे।

सीओ सिटी रमेश तिवारी ने बताया समिति सचिव और बैंक की लापरवाही के चलते नोटों से भरा बैग चोरी हुआ है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बैग गायब करने वाले दोनों युवकों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है।

Lakhimpurkhiri

May 07 2024, 18:51

फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, परिजनों में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव कोटखेरवा में बीती देर रात करीब दस बजे पेड़ की डाल में अधेड राकेश कुमार दीक्षित का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। पुत्र की तहरीर पर मृतक के सगे भाई समेत चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या की वजह पुरानी जमीनी विवाद की रंजिश बताया गया है।

सोमवार की देर रात करीब दस बजे कोटखेरवा गांव निवासी राकेश कुमार दीक्षित 50 वर्ष का शव उनके के पीछे आम के पेड़ की डाल में लटकता मिला। परिजनों ने जब शव को देखा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। सुचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भेज दिया। पुलिस को तहरीर देकर मृतक के पुत्र दीपक कुमार ने बताया उसके पिता राकेश कुमार दीक्षित पुत्र दीन दयाल सोमवार की देर शाम को घर के बाहर बैठे थे। उसी समय उसके पिता के सगे भाई कामता प्रसाद पुत्र दीन दयाल, मोहित और रामनिवास पुत्रगण कामता प्रसाद एवंम नितिन पुत्र पुजारी लाल निवासी सुंसी आये और उसके पिता को जबरन खींचते हुए ले गए। उसके पिता को मारकर पेड़ से लटका दिया। राकेश कुमार के वापस न लौटने पर परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया तो मकान के पीछे पेड़ में फंदे पर लटका मिला। शव का के दोनों पैर जमीन छू रहा थे। शव की स्थिति देख पिता की हत्या कर पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है।

Lakhimpurkhiri

May 05 2024, 18:49

अवैध तमंचे के साथ शातिर युवक गिरफ्तार भेजा जेल
लखीमपुर खीरी। जिले थाना मैगलगंज पुलिस ने अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर एक अभियुक्त नोखे कंजड़ पुत्र जुगाड़ू को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।


खीरी जिले की मैगलगंज पुलिस ने संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाया। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक पांच मई को थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त नोखे कंजड़ पुत्र जुगाड़ू मो0 लकड़ी मण्डी कस्बा व थाना मैगलगंज जनपद खीरी को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया। जिसके सम्बंध मे थाना मैगलगंज पर मु0अ0सं0 130/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को  न्यायालय पेशी हेतु भेजा जा रहा है।

Lakhimpurkhiri

May 05 2024, 18:48

650 ग्राम नशीले गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार मुकदमा दर्ज
लखीमपुर खीरी। जिले की थाना भीरा पुलिस ने 650 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद कर एक अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र जाकिर को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत आज दिनांक पांच मई को थाना भीरा पुलिस ने एक अभियुक्त कलामुद्दीन पुत्र जाकिर उम्र नि0 ग्राम रणा बाजार थाना भीरा जनपद खीरी को नई बस्ती रणा बाजार मोड बहदग्राम रणा बाजार से एक थैले मे करीब 650  ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया।  जिसके संबंध में थाना भीरा पर धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

Lakhimpurkhiri

May 04 2024, 18:23

*आग लगाने के आरोप में युवक की पिटाई, चार पर मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी- फरधान थाना क्षेत्र के गांव मऊदाउदपुर में आग लगाने के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई की पिटाई कर दी थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर झूठे आरोप में पिटाई करने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने त्वरित कोई कार्यवाही नहीं की थी। मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल होने और उच्च अधिकारीयों से शिकायत के पांच दिन बाद पुलिस ने चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

फरधान थाना क्षेत्र के गांव मऊ दाउदपुर में एक सप्ताह में कई घरों में आग लगने की घटनाएं हुई थी। जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान थे। ग्रामीणों का शक था कि गांव के ही शिवांशू गौड़ आग लगा देता है। 29 अप्रैल को जसकरन की भूसे की झोपड़ी में आग लग गयी थी। गांव के ही दीनानाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसका पुत्र शिवांशु गौड़ 29 अप्रैल की रात को घर पर सो रहा था। रात करीब 1:00 बजे जसकरण पुत्र गया प्रसाद, सुशील पुत्र राम लखन, विजय पुत्र रामलखन एवं वीरेंद्र पुत्र जसकरन घर में आ धमके और उसके पुत्र शिवांशू गौड़ पकड़ ले गए और आग लगाने के झूठे आरोप में मारने पीटने लगे। दीनानाथ ने बताया उसके पुत्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है फिर भी उपरोक्त लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसका वीडियो बनाकर उससे जबरन आग लगाने की घटना को स्वीकार करने का प्रयास कर रहे थे।

पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर उसी दिन दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जबकि घटना के पुलिस रात को मौके पर पहुंची थी और मारपीट में घायल शिवांशू गौड़ को जिला अस्पताल ओयल ले जाकर प्राथमिक उपचार भी कराया था। उसके बाद पीड़ित द्वारा उच्च अधिकारियों की शिकायत और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद फरधान पुलिस ने कार्यवाही की है। एसओ कौशल किशोर ने बताया जसकरन, सुशील कुमार, विजय कुमार और वीरेंद्र वर्मा समेत चार लोगों पर मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Lakhimpurkhiri

May 04 2024, 18:22

*अवैध तमंचे समेत तीन आरोपी गिरफ्तार*

लखीमपुर खीरी- फरधान थाना पुलिस ने अवैध असलहा रखने वाले एक आरोपी एवंम मारपीट करने दो आरोपी समेत तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

एसओ कौशल किशोर ने बताया थाना क्षेत्र के गांव गौरिया गांव निवासी सादाब अली पुत्र अस्ताब अली को अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी अवैध असलहा लेकर ग्रामीणों को दिखाकर रौब दिखाता था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सूरत सरया गांव के बाहर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। नाजायज असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है। वहीं थाना क्षेत्र के गांव पड़रिया कला निवासी राम सिंह एवं रामू वर्मा को आपस मारपीट करने के मामले पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान भेज दिया है।

Lakhimpurkhiri

May 03 2024, 17:43

अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार भारी मात्रा में असलहा और उपकरण बरामद


लखीमपुर खीरी। थाना उचौलिया पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त शब्बन पुत्र पुत्तन को अवैध शस्त्र, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। पकडे गए अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज।

तीन मई को थाना उचौलिया पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अभियुक्त शब्बन पुत्र पुत्तन नि0 ग्राम लालपुर थाना उचौलिया जनपद खीरी को लालपुर के जंगल मे वहद ग्राम लालपुर थाना उचौलिया से गिरफ्तार किया है। जामातलाशी में आरोपी के पास से 02 अदद अवैध तंमचा 12 बोर, व 01 अदद तंमचा 315 बोर, व 02 अदद अर्ध निर्मित बट बाडी तंमन्चा,03 अदद नाल लोहे की 12 बोर, 03 अदद कारतूस जिन्दा 1 नं0 K.F. व 01 अदद खोका कार012 बोर व 01 अदद खोका कार0 315 बोर0 व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुआ। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 115/24 धारा 3/5/25 A. ACT का अभियोग पंजीकृत किया है।

Lakhimpurkhiri

May 03 2024, 17:04

405 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो अंतर्राष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। जिले की थाना सम्पूर्णानगर पुलिस व कवच सेल की संयुक्त टीम ने 405 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (अल्प्राजोलम/अल्प्रासेफ) बरामद कर दो अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को किया गिरफ्तार।

थाना सम्पूर्णानगर पुलिस व कवच सेल प्रभारी मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र के मिल रोड सिंगाही बैरियर के पास से 02 नफर अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर 1. बलवीर सिहं उर्फ वीरू उर्फ वीरेन्द्र करनवाल पुत्र अमरसिंह नि0 ग्राम टाटरगंज थाना हजारा जिला पीलीभीत 2. हरमेश सिंह उर्फ गग्गी उर्फ मैसी उर्फ सोनू पुत्र कश्मीर सिंह नि0 कम्बोजनगर थाना हजारा पीलीभीत को स्विफ्ट डिजायर कार नं0 UP14 BV 1009 से 405 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (अल्प्राजोलम/अल्प्रासेफ) की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया ।

दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।अभियुक्त बलवीर ने पूछने पर बताया कि वह मादक पदार्थ की तस्करी भारत व नेपाल राष्ट्र मे करता है। मादक पदार्थ अपने घर मे लाकर अलग अलग मात्रा मे मांग अनुसार पलिया के बडे मादक पदार्थ तस्करो अंकित माल्या विक्की को भी माल सप्लाई करता था। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के व्यवसाय में लिप्त अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर को शरण देने वाले व सहयोग करने वाले व्यक्तियो के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

बरामदगीः-

405 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (अल्प्रासेफ/अल्प्राजोलम) व 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार (नं0 UP 14 BV 1009)

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1.बलवीर सिहं उर्फ वीरू उर्फ वीरेन्द्र करनवाल पुत्र अमरसिंह नि0 ग्राम टाटरगंज थाना हजारा जिला पीलीभीत

2.हरमेश सिंह उर्फ गग्गी उर्फ मैसी उर्फ सोनू पुत्र कश्मीर सिंह नि0 कम्बोजनगर थाना हजारा पीलीभीत

Lakhimpurkhiri

May 01 2024, 17:38

तीस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी

लखीमपुर खीरी। फरधान क्षेत्र में चोरी होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक महीने के अंदर मोहदियापुर में चार घरों से चोरी होने से पुलिस की रात्रि ग्रस्त पर भी सवालिया निशान उठ रहे है। मोहदियापुर गांव के एक घर से बीतीरात नकब लगाकर तीस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी हो गए। पुलिस तहरीर लेने बावजूद चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

फरधान थाना क्षेत्र के गांव मोहदियापुर निवासी यासीन अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया 29 अप्रैल की रात वह परिवार समेत छत पर सो रहे थे। सुबह सोकर उठे तो कमरे के दरवाजा खुला मिले। अंदर जाकर देखा तो पीछे की दीवार में सेंध लगी थी। बक्से में रखी तीस हजार की नगदी सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए। माल के बर्तन, बक्सा कूचकर और कपडे चोर गांव के बाहर गन्ने के में डाल गए। चोर मकान में पीछे की दीवार में सेंधलगाकर घर के अंदर दाखिल हुए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

चार घरों में हुई चोरी एक चोरी की रिपोर्ट दर्ज

फरधान पुलिस चोरी की घटनाएं अपने उच्च अधिकारीयों से छिपाने के लिए अपनी मनमानी करती नजर आ रही है। पुलिस उच्च अधिकारियों से चोरियों की घटनाएं छिपाने के लिए मुकदमे ही दर्ज नहीं कर रही है। एक महीने के अंदर फरधान क्षेत्र में चार छोटी बड़ी चोरिया हो चुकी है। अभी तक रिपोर्ट एक चोरी की दर्ज करना पुलिस की कार्यशाली पर सवालियां निशान लगा रही है। आठ अप्रैल को सकतापुर गांव में शिवम मिश्रा और राधे मिश्रा समेत दो घरों से बीस हजार की नगदी समेत जेवर चोरी हो गए। पुलिस ने तहरीर तो ले ली लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जगन्नाथपुर गांव निवासी राजपाल सिंह के यहां दस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर 16 अप्रैल की रात को चोरी हो गए थे। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन खुलासा आज तक नहीं कर सकी है। चौथी चोरी 29 अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव महोदियापुर में हुई जिसमे तीस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी हो गए। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

Lakhimpurkhiri

Apr 28 2024, 16:17

रहमत नगर गांव में दस हजार की नगदी समेत लाखों के जेवर चोरी


लखिनपुर खीरी। गोला कोतवाली क्षेत्र गांव रहमत नगर में बीती रात चोरो ने एक घर में चोरो ने दस हजार की नगदी समेत लाखों रूपये के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ित को चोरी की जानकारी सुबह सोकर उठने के बाद हुई। पीड़ित ने पुलिस तहरीर दे दी गयी है अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

फरधान थाना क्षेत्र के बार्डर के पास स्थिति गोला कोतवाली क्षेत्र के गांव रहमत नगर निवासी संतोष कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया वह परिवार समेत छत पर सो रहे थे। सुबह सोकर उठने के बाद जब नीचे उठा तो कमरे के अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था और अलमारी का ताला टूटा देख उसके होश दंग रह गए। कमरे की टूटी खिड़की को अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर खिड़की उखाड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी दस हजार की नगदी समेत एक गले का हार, सोने की अंगूठी, चांदी पायल और बिछिया समेत लाखों के जेवर चोरी कर ले गए।पीड़ित ने गोला कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने तहरीर ले ली है देर शाम तक न तो मौका मुआयना नहीं किया है और ना ही रिपोर्ट दर्ज की। गोला कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया चोरी की घटना की जानकारी नहीं है न तो अभी तक तहरीर मिली है।